धांसू कैमरा क्वालिटी और 8GB रैम के साथ लांच OnePlus Nord 3 5G स्मार्टफ़ोन, देखे कीमत

मिडरेंज के बजट में चीन की स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी वनप्लस का बड़ा धमाका लांच किया अपने नोर्ड सीरीज के अंतर्गत एक धांसू फ़ोन जिसका कैमरा, डिस्प्ले तथा बैटरी काफी दमदार है, कम्पनी ने इस फ़ोन का नाम OnePlus Nord 3 5G रखा है, इस धमाकेदार फ़ोन में 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप अथवा 5000mAH का बड़ा बैटरी दिया जाता है, आइये जाने इस फ़ोन के बारे में विस्तार से.

OnePlus Nord 3 5G Specification

इस फ़ोन में Mediatek Dimensity 9000 के पावरफुल चिपसेट के साथ 3.05 GHz Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है जो की Android v13 पर बेस्ड होगा, इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP54 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग्स, Dolby Atmos का सपोर्ट और 5G कनेक्टिविटी दी जाती है, वही कम्पनी इसे टेम्पेस्ट ग्रे और मिस्टी ग्रीन दो कलर आप्शन के साथ इंडियन मार्केट में उतारा है.

OnePlus Nord 3 5G Camera

इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाता है, जिसमे इसका मेन कैमरा 50MP दूसरा 8MP अल्ट्रा वाइड और एक 2MP का मैक्रो कैमरा है, इसमें फोटोग्राफी के लिए अच्छे खासे कैमरा फीचर्स मिलते है साथ ही इससे 4k अल्ट्रा HD विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है, इसके फ्रंट में 16MP क सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है. जिससे फुल HD रिकॉर्ड की जा सकती है.

OnePlus Nord 3 5G Display & Battery

इस फ़ोन में 6.74 इंच का बड़ा AMOLED स्क्रीन दिया जाता है, जो 1450 निट्स का पीक ब्राइटनेस, Dragontrail Glass का प्रोटेक्शन और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है, बात की जाये इसके बैटरी की तो कम्पनी इसमें 5000mAh लिथियम पोलिमर के नॉन रिमूवेबल बैटरी देती है, जिसके साथ एक Type-C मॉडल 80W का Supervooc फ़ास्ट चार्जर मिलता है, जिससे इसे फुल चार्ज होने में लगभग 35 मिनट का समय लगता है.

OnePlus Nord 3 5G Price

आप जरुर से इस फ़ोन कीमत के बारे में सोच रहे होंगे, आपको बता दे यह दो विभिन्न स्टोरेज वेरिएन्ट्स के साथ भारत में लांच हुआ है, जिसके 8GB+128GB की कीमत ₹22,999 और 16GB+256GB की कीमत ₹36,999 रखी गयी है, इसे आप ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफार्म या ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते है.

यह भी पढ़ें: नोकिआ के भाई ने लॉन्च किया सिर्फ 3,249 रुपये में New HMD Mobile फोन, जानें फीचर्स और डिटेल्स

Leave a Comment